लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन पंजीयन और ई-केवाईसी के लिए हितग्राहियों को ना हो परेशानी : बरदे
प्रवीण सोनी
लाडली बहना योजना के वार्ड स्तर पर पंजीयन केंद्रों का अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया निरीक्षण, नोडल सेक्टर ऑफिसर्स से हर घंटे ले रहे रिपोर्ट, वार्ड प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करने का लक्ष्य।
सारनी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन पंजीयन शिविरों का नगर पालिका अध्यक्ष विशेर बरदे, उपध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगणों और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतत निरीक्षण कर रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने वादों में कार्य पर तैनात कर्मचारियों से कहा कि ऑनलाइन पंजीयन और ई-केवाईसी के लिए हितग्राहियों को परेशन ना होना पड़े। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीयन के लिए प्रत्येक वार्ड में और ई-केवाईसी के लिए सेक्टरों के स्तर पर अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 मार्च 2023 से ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। नगर पालिका परिषद सारनी में सभी 36 वार्डों में इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन के केंद्र बनाए गए है। योजना मे हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीष पवार, पार्षदगणों और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतत निरीक्षण कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में ईकेवाईसी के लिए महिलाओं को परेशन होना पड रह था, इसे देखते हुए अलग-अलग सेक्टर स्तरों पर ई केवाईसी के केंद्र स्थापित किए गए है। वार्डो में ई कंवाईसी करने वालों की ज्यादा संख्या को देखते हुए मोबाइल केवाईसी टीम भी तैयार की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि किसी भी कीमत पर कोई भी पात्र हितग्राही ऑनलाइन पंजीयन से वंचित नही रहना चाहिए। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका द्वारा तैनात पूरी टीम को निर्देशित किया। उनके साथ विभिन्न वार्डों के पार्षदगण भी मौजूद थे।
सीएमओ ने ली मोडल एवं सेक्टर ऑसिर्स की मीटिंग
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने नोडल ऑफिसर एवं सभी सेक्टर ऑसिर्स की मीटिंग ली। उन्हें देर शाम तक दार्डों में तैनात रहने के निर्देश दिए। सर्वर को लेकर आ रही समस्या भी नोडल एवं सेक्टर अधिकारी ने सीएमओ श्री मेश्राम को बताई। उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर तैनात वार्ड प्रभारी भी पूरे समय वार्ड में रहे ताकि सर्वर सतत चलने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का पंजीयन किया जा सके।