कलेक्ट्रेट परिसर की विभिन्न शाखाओं का हुआ निरीक्षण

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं-नाजिर, आवक-जावक, लोकसेवा, स्थापना, भंडार एवं स्टोर रूम का निरीक्षण किया। डॉ. सिडाना ने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट परिसर में साफ़-सफ़ाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, एल्युमिनेशन आदि की समुचित रूप से व्यवस्था करें। उन्होंने पेंशन कार्यालय एवं कोषालय का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्ट्राँग रूम, सर्वर रूम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए उसके मेंटनेंस के निर्देश दिए।

अनुपयोगी सामग्री के निपटान के लिए समिति बनाएं

कलेक्टर डॉ. सिडाना ने कलेक्ट्रेट की अलग-अलग शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट में संचालित विभिन्न शाखाओं की अनुपयोगी सामग्री के निपटान के लिए समिति बनाएं। इस समिति में वरिष्ठ अधिकारियों सहित शाखा से संबंधित शामिल होंगे। उन्होंने कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अनावश्यक फाईलों की पेंडेंसी न रखें। कलेक्टर ने भवन की पुताई के लिए एस्टीमेट बनाने के भी निर्देश दिए।