समीक्षा शुक्ला बनी होम्योपेथिक डॉक्टर

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बैतूल। गोठी कालोनी मोती वार्ड बैतूल की समीक्षा शुक्ला ने बीएचएमएस की पढ़ाई सत्य सांई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी मेडिसिन साईंस भोपाल कॉलेज से 2022 में फाईनल ईयर पूर्ण कर 2023 में इंटर्नशिप उपरांत का बीएचएमएस का रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान ही समीक्षा ने अपने पिता विश्वनाथ शिवशंकर शुक्ला और माता शैल शुक्ला दोनों का ही सिर पर से साया उठ जाने के बाद भी इन्होंने अपने माता-पिता का सपना पूरा किया और हिम्मत नहीं हारी। समीक्षा का उक्त रजिस्ट्रेशन बीएचएमएस मप्र काउसिलिंग ऑफ होम्योपैथिक भोपाल में हुआ है। जहां पर इन्हें वहां की रजिस्ट्रार डॉ आईशा अली ने अपने हाथों से बीएचएमएस डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया। डॉ.समीक्षा की इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।