एटीएम में सामने अतिक्रमण ,उपभोक्ताओं को उठानी पड़ती है दिक्क्त
ओमकार पटेल
अंजनिया बस स्टैंड के पास दुकान दारों के द्वारा ए टी एम के सामने अतिक्रमण उपभोक्ताओं को उठानी पड़ती है अच्छी खासी दिक्कतें, पड़ी है बोरियां में भरी रेत, सामने दोना पत्तल की लगती है दुकान संबंधित शाखा को शिकायत करने पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान उपभोक्ताओं को सड़क पर ही खड़ी करना पड़ता है अपनी वाहन जिससे अप्रिय घटनाओं का बना रहता है अंदेशा पूर्व में भी आवेदन प्रतिवेदन देने के बाद संबंधित प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी मोन।