अभाविप की छात्रा कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम सुधरवाने व परीक्षा शुल्क कम करने की प्रमुख मांग

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India

सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना द्वारा शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम सुधरवाने व परीक्षा शुल्क कम करने की मांग को लेकर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय में लम्बे समय से परीक्षा परिणाम की त्रुटियां सुधरवाने व परीक्षा शुल्क कम करने की मांग करने, प्राध्यापकों का छात्रों के प्रति व्यवहार सुधरवाने, नियमित कक्षाएं संचालित करने, प्राध्यापकों का तय समय पर कालेज आने जाने व छात्राओं को समय पर सूचना प्रदान करने की मांग विद्यार्थी परिषद करती आ रही है, लेकिन कालेज प्रशासन द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा था जिससे छात्राओं में आक्रोश व्याप्त था। आज तालाबंदी कर प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा और सात दिवस में निराकरण करने की मांग की यदि सात दिन में निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आंदोलन में पुलिस प्रशासन द्वारा बहनों के साथ हुई मारपीट व दुर्व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है, हम पुलिस कर्मियों के तत्काल निलंबन की मांग करते है।