अधिवक्ता संघ भैंसदेही ने स्थानांतरित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी भावभीनी बिदाई
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
नए स्थानांतरित होकर आए विद्वान न्यायाधीश का किया भव्य स्वागत।
भैंसदेही में लगभग सवा तीन साल तक निष्पक्ष एवं बेहतर न्यायिक सेवा देने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी जी का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने पर अधिवक्ता संघ भैंसदेही द्वारा स्थानीय लॉन “चंदन की बगिया” में “बिदाई समारोह” का आयोजन कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। विद्वान न्यायाधीश श्री सोलंकी जी के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में भैंसदेही के अधिवक्ताओं ने मजिस्ट्रेट साहब द्वारा भैंसदेही में बिताए पल व उनके निष्पक्ष एवं ईमानदार छवि की जमकर तारीफ की।
मंच पर विद्वान न्यायाधीश श्री चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी जी के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोलंकी मैडम, स्थानांतरित होकर आए नए अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश माननीय श्री राकेश पाटीदार जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पाटीदार मैड़म, व्यवहार न्यायाधीश (वरिष्ठ खंड) उषा उईके मैडम, व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ खंड)निकिता चौहान मैडम एवं अधिवक्ता संघ के सचिव श्री दुर्गेश कुमार नखाते मंचासीन थे। अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं के द्वारा विद्वान न्यायाधीश श्री सोलंकी जी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेंद्र कुमार मालवीय, पूर्व अध्यक्ष श्री गणेशलाल चंदेल, श्री वासुदेव कोसे, श्री तुलसीराम पेठे, श्री संजय तिवारी,श्री सुनील सिंह चौहान, श्री दिनेश कुमार कनाठे, श्री दुर्गेश नखाते, श्री मारोती बारस्कर एवं श्री संतोष राठौर ने विद्वान न्यायाधीश श्री चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी जी के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए बेहतर कार्यो की जोरदार प्रशंसा करते हुए उनके सरल व्यवहार, निष्पक्ष कार्यप्रणाली, त्वरित न्याय एवं ईमानदारी की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए साहब के स्थानांतरण को भैंसदेही के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें नम आंखों से भावभीनी विदाई दी।
वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार कनाठे ने बिदाई गीत गाकर सबको भावविभोर कर दिया। अधिवक्ता संतोष राठौर ने किसी मंच पर अपने जीवन काल के प्रथम भाषण में विद्वान न्यायाधीश श्री सोलंकी जी कि बेहतर कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना कर खूब तालियां बटोरी। इस दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्षो सर्व श्री सुरेंद्र कुमार मालवीय,श्री गणेशलाल चंदेल, श्री संजय तिवारी, श्री वासुदेव कोसे एवं श्री सुनील सिंह चौहान ने अधिवक्ता संघ की ओर से विद्वान न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उत्तरोत्तर उन्नति,स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। अधिवक्ता श्री संजय तिवारी ने बेहतर मंच संचालन करते हुए विद्वान न्यायाधीश श्री सोलंकी जी की बेहतर न्याय प्रणाली एवं उनके द्वारा दिए गए निष्पक्ष निर्णयो की तारीफ की।
अपने बिदाई संबोधन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के लिए अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान किए गए अनुभवो को सांझा किया। विद्वान न्यायाधीश श्री सोलंकी जी ने उनके कार्यकाल के दौरान बार और बेंच के बीच रहे बेहतर तालमेल की सराहना करते हुए अधिवक्ता संघ भैंसदेही को एक बेहतर एवं आदर्श संघ बताते हुए यहां के अधिवक्ताओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक है और यदि दोनों में बेहतर तालमेल व समझदारी हो तो पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ लोगों को सुलभ न्याय दिलाया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित नए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री राकेश पाटीदार जी का अधिवक्ता संघ भैंसदेही के अधिवक्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विद्वान न्यायाधीश श्री पाटीदार ने न्याय के सिद्धांतों पर चलकर पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष एवं सुलभ न्याय दिलाने हेतु अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया।
अपने परिवार में गमी हो जाने के कारण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बंटी मालवीय कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। उनकी अनुपस्थिति में संघ के सचिव श्री दुर्गेश कुमार नखाते ने अध्यक्ष की भूमिका अदा की।
कार्यक्रम का बेहतर मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजय तिवारी ने किया तथा अधिवक्ता संघ की ओर से अधिवक्ता श्री नितिन शेंडे ने सभी विद्वान न्यायाधीशो सहित सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिवक्ताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता पीबी घानेकर, कृष्णराव गज्जलवार,विजय दवंडे, धनराज साहू, हितेश मालवीय, आसिफ काबरा, अनिल मालवीय, उमेश जैन, राजेश गावंडे, दीपक फोफसे, राजू धुले, देवेंद्र चंदेल, अशपाक काबरा, उदय मोहने, सुश्री योगिता सोनी, डीएन गजभिए, विनोद छितकारे, सुनील पारीसे, उमेश शेटे, दिनेश पटेल, रामकिशोर राने, बाबू मुगदल, सचिन अस्वार, दुर्गादास गलफट, बबलू गीद, दीपक जैन, जसवंत बड़ौदे, निलेश शिंदे सहित सभी अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ मौजूद रहा। अंत में स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।