आशा एवं उषा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर भाजपा कार्यालय का किया घेराव

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला विगत 22 दिनों से जारी आशा उषा सहयोगिनी की प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल अपनी मांगों को लेकर जारी है, आशा कार्यकर्त्ता की जिला अध्यक्ष रमेती मोतीचूर ने बताया की प्रदेश में गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं नवजात शिशु के साथ-साथ आम जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में दिन रात काम कर रही प्रदेश की हजारों आशा कार्यकर्ताओं बेहद कम 2000 मासिक वेतन में काम कर रही हैं,जो कि केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आशाओं को मातृ एवं शिशु सुरक्षा के कामों की राशि को दोगुना करना बताया जा रहा है! पर इसकी राशि मिल नहीं रही है जिसके विरोध मे आज नेहरू स्मार्क की सड़क को को रोक कर एवं भजपा कार्यालय का घेराव कर मंडला विधायक देव सिंह सौयाम को ज्ञापन सौपा विधायक मंडला ने अस्वसन तो दिया है, अगर हम लोगों की मांग नहीं मानी जाती है तो हम हजारों की संख्या मे NH-30 में चका जाम करेंगे और भोपाल पैदल मार्च करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होंगी!