पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर बवाल,गोंगपा ने जलाया पुतला

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला जिले में पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने मंडला आगमन पर मिडिया के सामने गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी को बताया था भाजपा की सहयोगी पार्टी जिसमे गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इसके विरोध मे अपना बयान दे चुके है, गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम काकोड़िया ने कहा की कांग्रेस के पास कोई मुद्दा बचा ही नही जो भाजपा के साथ छोटी-छोटी पार्टियों को निशाना बना रही है लेकिन हम चुप बैठने बालों मे से नहीं अगर हमारी पार्टी के ऊपर कोई गलत आरोप लगता है तो हम उसकी इट से इट बजा देंगे !पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कभी आदिवासियों के हित की बात नहीं किये सिर्फ आदिवासियों की बुराई ही नजर आती है! इसका खामयाजा आने बाले विधानसभा चुनाव मे भारी कीमत से चुकाना पड़ेगा!अपनी कांग्रेस पार्टी के दामन को झाँक कर देखना चाहिए जो जिलापंचायत मंडला मे भाजपा के साथ गठबंधन किया है!कांग्रेस को अपनी गलतियां नहीं दिखाई देती है!और जो उन्होंने कहा उसका गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी उसके विरोध मे आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया!