टाइगर्स का अनोखा नजारा, पर्यटकों को भाया -वीडियो हुआ वायरल
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला – कान्हा टाइगर -सुप्रशिद्ध नेशनल पार्क इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है ..पर्यटक रोजाना काफी संख्या में यहा पहुंचते है ..कान्हा के वन्य जीवों में पर्यटकों को सबसे खासा पसंद है टाइगर ..पर्यटकों को टाइगर्स भी दिखाई देते है लेकिन टाइगर्स का अनोखा नजारा पर्यटकों को कम नजर आता है ..आज हम एक ऐसा नजारा दिखा रहे जो आपके मन को भी प्रफुल्लित कर देगा ..आज पर्यटक जैसे ही कान्हा पार्क में प्रवेश किया तो देखा की एक टाइगर पेड़ के ऊपर बैठा है औऱ वहा से उतरने या कूदने की कोशिश कर रहा है ..पर्यटकों ने इस खास नजारे को अपने केमरे में कैद कर लिया अब यह वीडियो वायरल हो रहा है ..