मादा बाघ शावक का शव मिला
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की परिक्षेत्र में 5 अप्रेल को एक मादा बाघ शावक का शव पाया गया है। यह शव करीब चार से पांच दिन पुराना और मृत मादा बाघ की आयु 14 से 16 माह के बीच बताई गई है। पार्क के चिकित्सक द्वारा किसी अन्य बाघ के हमले में इस मादा बाघ की मौत की संभावित वजह बताई गई है। घटना कान्हा टाइगर रिजर्व के सोंडर बीट अंतर्गत खराड़ी नाले के नजदीक की है। जहाँ 5 अप्रेल को एक मादा बाघ का शव पाया गया। सूचना मिलने पर अधिकारियों द्वारा निरिक्षण किया गया और शव परिक्षण कराया गया।
कान्हा नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ.संदीप अग्रवाल ने बताया कि शव 4 से 5 दिन पुराना है। पोस्टमार्टम में उसके स्कल बोन के बेस पोर्शन में 6-8 सेमी डायमीटर का एक होल पाया गया है। जो कि किसी अन्य बाघ के हमले की वजह से हुआ प्रतीत होता है। फ़ॉरेंसिक सेम्पल लिए गए हैं जिसकी जांच के बाद ही मौत के कारणों खुलासा होगा। प्रथमदृष्टया मृत्यु का कारण किसी अन्य बाघ हमले में लगी चोट हैं। उन्होंने बताया कि मृत मादा बाघ शावक की पहचान के लिए फोटो की मिलान किया जा रहा है, ऐसी सम्भावना है कि यह टी 31 यानि छोटी मादा की शावक है।