मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिला प्रशासन ने उड़ाई प्रधानमंत्री के निर्देशों की धज्जियां

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
शहर के पर्यावरण प्रेमी बबलु दुबे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
बैतूल। सोमवार को बैतूल आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुलिस ग्राउंड में स्थित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के अति महत्वकांक्षी स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक की पन्नियों का जमकर उपयोग किया गया जिससे आहत होकर पिछले कई दिनों से बैतूल को प्लास्टि मुक्त करने अभियान चला रहे पर्यावरण प्रेमी हेमंत चंद बबलु दुबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बैतूल नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण २२-२३ के लिए ब्लैक लिस्ट करने और इसके लिए मिलने वाली सभी मदद तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है।
बैतूल शहर को प्लास्टिक मुक्त करने पिछले लंबे समय से अभियान चला रहे पर्यावरण प्रेमी हेमंतचंद बबुल दुबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि ३ अपै्रल को बैतूल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल आए थे। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्लास्टिक की थैली में पानी के पाउच, भोजने के पैकेट वितरित किए गए। उपस्थित ग्रामीणों ने भोजन करने और पानी पीने के बाद धरती पर प्लास्टिक की थैलिया, पानी के पाउच फेंके गए। देश में १ जुलाई २०२२ से प्लास्टिक की पन्नी के उपयोग पर प्रतिबंद लगा है। जिला प्रशासन के जिन अधिकारियों को इस कानून का सख्ती से पालन करवाना है उन्हीं अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक की पन्नियों का उपयोग कर कानून का मजाक बनाकर रख दिया। इस कृत्य से नदियों, धरती और प्रकृति के लिए जानबूझकर खतरा पैदा किया गया और प्रशासन के साथ ही पार्टी का प्रदेश और जिला संगठन भी यह सब देखता रहा। श्री दुबे ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस कृत्य के लिए बैतूल जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण से बाहर करते हुए एक साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जाए। दोषी अधिकारियों, राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।