आयोजित श्री शिव महापुराण में उमड़ रहा जान सैलाब
ओमकार पटेल
अंजनिया-श्री शिवशक्ति महायज्ञ खेरमाई प्रांगण में हिमालय के सिद्ध संत महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा जी के सूक्ष्म सानिध्य में आयोजित श्री शिव महापुराण जिसमें आज 251 कलश यात्रा के साथ हजारों की संख्या में जनसैलाब एवं भक्तों का लगा रहा तांता साथ ही श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जगह-जगह श्री हनुमान जी के जयघोष से गूंज उठा नगर इसी तारतम्य में अंजनिया सुप्रसिद्ध छिद्दी नाला श्री हनुमान मंदिर में रामायण पाठ का किया गया आयोजन एवं जगह-जगह विशाल भंडारा प्रसादी वितरण की गई जिसमें अंजनिया थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत एवं समस्त स्टाफ का रहा विशेष सहयोग।