scn news india

‌‍जे.एच. कालेज बैतूल के रसायन शास्त्र विभाग मे कार्यरत श्रीमती अनिता धुर्वे को मिली पी.एच.डी. (डॉक्टरेट) की उपाधि

Scn news india

सूर्यदीप त्रिवेदी 

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा श्रीमती अनीता धुर्वे पति सुमरत धुर्वे निवासी ग्राम रायसेड़ा , पोस्ट ससुन्द्रा , तह. मुलताई, जिला बैतूल ( मध्य प्रदेश) को समाज शास्त्र विषय में पी.एच.डी.(डाक्ट्रेट) की उपाधि प्रदान की गई। यह कार्य उन्हें अपने शोध विषय ”अनुसूचित जनजाति महिलाओं में शैक्षणिक व स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का एक समाज शास्त्रीय अध्ययन ” के लिए प्रदान की गई है। श्रीमती अनीता धुर्वे ने अपना शोध कार्य, शोध निर्देशिका प्रोफेसर डॉ. अनिता धुर्वे के मार्गदर्शन में समाज शास्त्र विभाग बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश में पूर्ण किया है।

यह शोध कार्य श्रीमती अनीता धुर्वे ने शिक्षा संस्थान में कार्यरत रहते हुए व परिवार के साथ रहकर पारिवारिक परिस्थितियों को सम्भालते हुऐ पूर्ण किया।

जिसमें कि परिवार का व अपने पति का सबसे ज्यादा सहयोग व सपोट रहा साथ ही बच्चे अंशुल धुर्वे , शुभम् धुर्वे, इन के ससुर श्री चैतराम धुर्वे व पिता दशरथ कुमरे (गोराखार) का भी काफी सहयोग रहा।

पी.एच.डी. शोध का