ठेकेदार का तभी भुगतान करें जब हर घर में नल से पानी मिलने लगे – श्री कुशवाह
मनोहर
ठेकेदार को नल-जल योजना के काम का तभी पूरा भुगतान करें जब गाँव के हर गली-मोहल्ले के घर-घर में नल की टोंटी से पानी मिलने लगे। साथ ही पाइप लाईन बिछाने के लिये खोदी गई सड़कों की बेहतर ढंग से मरम्मत हो जाए। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएचई के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शेष नल-जल योजनाओं का काम युद्ध स्तर पर पूरा करें, जिससे ग्रीष्म ऋतु के दौरान इनका उपयोग पेयजल आपूर्ति में हो सके।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने सोमवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने साडा क्षेत्र के 28 गाँव की पेयजल आपूर्ति के लिये लगभग 41 करोड़ रूपए की लागत से मंजूर हुई समूह जल प्रदाय योजना का काम भी जल्द से जल्द धरातल पर लाने पर जोर दिया। साथ ही मामा का बांध, गिरवाई बांध व वीरपुर बांध का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित इन बांधों के लिये फीडर चैनल निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते फरवरी माह के दौरान तिघरा में आयोजित हुए कार्यक्रम में लगभग 63 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से इन जलाशयों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य की सौगात दी थी।