scn news india

प्रेम के भूखे होते है भगवान – रूपलाल महाराज

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- ग्राम सांईखेड़ा के पुराने बाज़ार चौक में चल रही भागवत कथा के छटवे दिन कथा वाचक पंडित रूपलाल महाराज ने भगवान कृष्ण के प्रति गोपियों के अटूट प्रेम के बारे में बतलाया उन्होंने कहा की भगवान तो प्रेम के भूखे होते है जिसके मन में भगवान के प्रति प्रेम और आस्था होती है भगवान भी ऐसे भक्तो के प्रति अपनी कृपा सदा बनाएं रखते है।