scn news india

महावीर जयंती पर जैन समाज ने नगर में निकाली पालकी जी व श्रीजी की शोभायात्रा,जगह-जगह किया गया स्वागत

Scn news india


जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

– देश भर में हर वर्ष चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाई जाती है महावीर जी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर का जन्म बिहार के कुंडा ग्राम में हुआ था, महावीर को वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है, इन्होंने 30 वर्ष की उम्र में महलों को छोड़कर सत्य की खोज में जंगल चले गए थे, इसी कड़ी में शाह नगर में जैन समाज द्वारा आज मंगलवार को भगवान महावीर जन्म जयंती महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और नगर के नवीन चैत्यालय से पालकी जी व श्रीजी का विमान सहित गांजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा शिवनगर,बस स्टेंड,बोरी रोड, मेन बाजार से होते हुए पुराने चैत्यालय पहुंची, जहां शोभायात्रा का समापन किया गया।आपको बताते चलें कि नगर भर में घर-घर शोभा यात्रा का स्वागत पूजन अर्चन का दौर जारी रहा, इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में धर्म प्रेमी महिलाएं व युवा मौजूद रहे।
वर्तमान शासन नायक
अहिंसा मार्ग के प्रणेता
1008 भगवान महावीर स्वामी के 2622 वे जन्मकल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर शाहनगर जैन समाज ने आज नगर में जिनवाणी पालकी विशाल शोभा यात्रा एवं महावीर पालना यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली इस अवसर पर शाहनगर समाज के ब्रह्मचारी पन्नालाल जैन साथ ही अध्यक्ष सरपंच मनोज जैन सुरेश कुमार जैन कोमल चंद जैन लखन लाल जैन मुन्ना लाल जैन रिंकू जैन,उमेश जैन भूरे, गुड्डू जैन, अखिलेश जैन कालूराम जैन सचिन जैन नीरज राजेश धीरज नमन और समस्त बालिका मंडल ने अपनी सहभागिता प्रदान की।