ग्राम निवारी की सरपंच एवम ग्रामीण ग्राम की समस्याओं को लेकर पहुचे कलेक्टर के पास, जनसुनवाई में दिया आवेदन
मंडला
नैनपुर विकासखंड के ग्राम निवारी में ग्राम की समस्याओं को लेकर जनपद सदस्य, सरपंच एवं ग्रामीण आज कलेक्टर कार्यालय मंडला पहुंचे। जहां उन्होंने अपने ग्राम की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया, एवं जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई। ग्राम में रुक्मणी नदी में स्टॉपडैम सहपुलिया का कार्य लगभग 10 वर्षों से अपूर्ण है, एवं इसी नदी से गांव में नल जल योजना भी चल रही है, नल जल योजना कार्य भी अधूरा पड़ा है, ग्राम में पड़ी खाली भूमि में लोगों ने कब्जा किया हुआ है, एवं ग्राम की नाली निर्माण के लिए पर्याप्त पैसा भी पंचायत में नहीं आता, जिससे ग्राम में गंदगी का आलम है इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज ग्राम के जनपद सदस्य, सरपंच एवम ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचकर गांव की समस्या के निराकरण के लिए आवेदन दिया