लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला – भारतीय जनता पार्टी के शासन में देश का लोकतंत्र खतरे में है एक के बाद एक आम जनता की आवाज उठाने वाले लोगो को निशाना बनाया जा रहा है , देश की जांच एजेंसियां ई डी , सी बी आई , यह सभी केवल उन लोगो को निशाना बना रही है जिनसे भाजपा की सत्ता को खतरा है । नरेंद्र मोदी की सरकार अपने उद्योग पति मित्रो के हित के लिए काम कर रही है एक के बाद एक सरकारी उपक्रम निजी हाथों में दिए जा रहे है और जनता के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। ताजा मामले में अदानी की शैल कंपनियों में लगाए हमगाए 20000 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से प्रश्न पूछे जिसके कारण सत्ता पक्ष ने ही संसद ठप्प कर रखी है। एक पुराने बंद पड़े केस को खोल कर राहुल गांधी जी को 2 साल की सजा सुनाई है। और 24 घंटे के भीतर उनकी संसद सदस्यता खत्म की गई है। सरकार नही चाहती की संसद में मोदी सरकार के पुराने वादों पर कोई बात की जाए, महंगाई बेरोजगारी और सरकारी कर्मचारियों के हित में बात की जाए इसीलिए ये सब हो रहा है। इसी बात का पुरजोर विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है आज इसी को लेकर स्थानीय बड़ चौराहे से लेकर लालीपुर तक कांग्रेसियों के द्वारा मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवास विधायक अशोक मार्सकोले, जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी,गुलाब उईके, जनपद अध्यक्ष संतोष भल्लावी , जिला संगठन मंत्री सुकीर्ति भूषण, शेख अतीक ( शब्बू) अभिनव चौरसिया , अखिलेश ठाकुर,सैयद मंजूर अली, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा,राजेश कछवाहा , छबि कछवाहा, इंद्रजीत भंडारी, संतोष मिश्रा, नट्टू भाईजान, संजय चौरसिया, महेंद्र चंद्रौल, सतीश झरिया,सुरेंद्र पटेल,रजनीश उसराठे, ऋषि राय,अब्दुल समीम, मुख्तयार खान, जावेद अली, राहुल श्रीवास, संतोष मिश्रा,कुलदीप कछवाह, गोलू लहोरिया,इंद्रजीत भंडारी, बाबा दुबे, ऋतिक चौधरी, नीलू दुबे, अनीता मिश्रा ,मुख्तयार खान रेशमा अल्वी , शेख आदिल, पंकज बरकड़े, हेमनत शाह, के अलावा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे