सैकड़ों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी जी,निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले जी,प्रदेश महामंत्री आदरणीय गुलाब सिंह उइके जी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव चौरसिया नट्टू जी, कोषाध्यक्ष शेख अतीक शब्बू,जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भल्लावी जी की उपस्तिथि एवम अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष जनाब नंदू भाईजान,जिला समन्वयक जनाब अब्दुल समीम कल्लू भाईजान,जावेद कुरैशी के नेतृत्व में मंडला जिले के सैकड़ों मुस्लिम युवाओं ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
अपने उद्बोधन में निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले जी ने युवाओं को कांग्रेस की रीति और नीति का संदेश दिया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी जी ने सभी युवाओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मिलकर काम करने और पार्टी को विजय दिलाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कोविद सिंह ठाकुर,रजनीश रंजन उसराठे,छबि लाल कछवाहा,सोशल मीडिया विभाग से विवेक दुबे एवम कुलदीप कछवाहा उपस्थित थे।