नगर परिषद बम्हनी बंजर के द्वारा स्वच्छता मशाल यात्रा निकाली गई

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

एंकर- मध्यप्रदेश शासन एवं संचालनालय नगरी प्रशासन विकास एवं विभाग के आदेश अनुसार स्वच्छ उत्सव के अंतर्गत स्वच्छ मसाल यात्रा का आयोजन किया गया.

स्वच्छता मशाल यात्रा का शुभारंभ नगर परिषद की अध्यक्ष एवं समस्त नगर परिषद पदाधिकारी के द्वारा किया गया स्वच्छ मशाल यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि नगर में स्वच्छता का परिवेश बना रहे नगर खुले में शौच से मुक्त हो नगर कचरा मुक्त हो एवं स्वच्छता के सभी मापदंडों में बम्हनी नगर को प्रथम स्थान में बनाए रखना है इस मशाल यात्रा में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया जिसमें नगर परिषद की समस्त महिला सफाई मित्र एवं नगर परिषद के स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा से वार्ता की गई!

वाइट्-नगर परिषद अध्यक्ष मीना हरदह