फलदार पौधे भेंटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया बेटे का जन्मदिन
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
फलदार पौधे भेंटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया बेटे का जन्मदिन।
रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने बर्थडे पार्टी में यथार्थ साहू को दी जन्म दिवस की बधाई।
भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) निवासी श्रीमती शकुन माधोलाल साहू के लाडले नाती व सत्य साईं मोबाइल सेंटर के संचालक राजेश साहू एवं श्रीमती ज्योति साहू तथा श्रीमती मीना हरीश साहू अमरावती घाट के लाडले भतीजे एवं साहू केटर्स चिल्कापुर के संचालक मुकेश साहू व श्रीमती लक्ष्मी साहू के लाडले सुपुत्र चि.समर्थ साहू का प्रथम जन्मदिवस साहू निवास चिल्कापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर साहू दंपत्ति की ओर से फलदार पौधे भेंट किए गए। देर रात तक चले जन्मोत्सव के कार्यक्रम में स्वजातिय बंधुओं, रिश्तेदारों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारो, व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर चिरंजीव समर्थ साहू को आशीर्वाद के साथ गिफ्ट भेंट कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की तथा समर्थ को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर गायक सोहन साहू, देवीदास कारे, संजय लोखंडे संजय कारे एवं ज्योतिष राने ने अपनी सुरीली आवाज में गीत गाकर समां बांधते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित स्नेह भोज का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। संपूर्ण कार्यक्रम “हैप्पी बर्थडे टू यू” के गीतों से सराबोर रहा। साहू परिवार की ओर से मुकेश साहू एवं राजेश साहू ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार जताया।