भोपाल के कमलापति स्टेशन से दिल्ली – 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो भोपाल
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित भोपाल दौरे के लिए कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने अधिकारियों की डयूटी लगाई है। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कर्तव्य स्थल का निरीक्षण कर ले और 3 घंटे पूर्व ही सभी अधिकारी कर्तव्य स्थल पर तैनात हो जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम को साफ-सफाई, रंग रोगन के सभी कार्य रात में ही पूर्ण कर उसके संबंध में जानकारी देने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके है।
शनिवार 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन भोपाल के कमलापति स्टेशन से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी । यह मध्य प्रदेश से चलने वाली पहली बंदे भारत ट्रेन है।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि शहर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के पूर्व ही कई रास्तों को परिवर्तित कर दिया जाएगा इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सूचना जारी की जा चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जगह पुलिस बल तैनात किया जा चुका है। सभी एसडीएम, तहसीलदार को भी व्यवस्थाएं बनाने के लिए कर्तव्य स्थलों पर तैनात किया गया है।