scn news india

श्री जानकी पैलेस का हुआ सादगीपूर्ण भव्य शुभारंभ

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री जानकी पैलेस एवं मैरिज गार्डन का भव्य शुभारंभ देवी स्वरूपा कन्या के द्वारा फीता काट कर संपन्न हुआ । शुभारम्भ अवसर पर  अखंड रामायण  , सत्यनारायण कथा व हवन पूजन किया गया।  वहीँ  रामनवमी पर निकली  शोभा यात्रा का  स्वागत करते हुए एवं महा आरती का आयोजन भी संपन्न हुआ ।  जिसमे सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  शुभारंभ पर पैलेस में  विशाल भंडारा का आयोजन भी किया  गया।

श्री जानकी पैलेस के  संचालक आशीष गुप्ता ने बताया की क्षेत्र में शादी समारोह या किसी भी अन्य पारिवारिक एवं सामाजिक आयोजन के लिए सर्वसुविधायुक्त स्थान की अकसर कमी महसूस की जा रही थी। जिस कमी को  सर्वसुविधायुक्त  श्री जानकी पैलेस एवं मैरिज गार्डन द्वारा पूरा करने का एक प्रयास है।

यहाँ रेस्टोरेंट की सुविधा के साथ मैरिज गार्डन की भी सभी सुविधाएं बजट में उपलब्ध है। हमारा पहला उदेश्य है आनेवाले  हर व्यक्ति को स्वतंत्र वातावरण और सर्वोत्तम सुविधा प्रदान करआनंद की अनुभूति कराना है।

यदि आप भी किसी आयोजन हेतु उपर्युक्त स्थान की तलाश कर रहे है तो बोरी रोड शाहनगर पर स्थित श्री जानकी पैलेस एवं मैरिज गार्डन इसके लिए  सबसे बेहतर साबित होगा। जिसे मोबाइल पर भी संचालक श्री  आशीष गुप्ता एवं कदेले परिवार से मोबाइल  नम्बर 7440 4002 79, 7389 91 5135  पर  संपर्क कर  बुक किया जा सकता है।