बड़े आंदोलन की तैयारी -कोयला खदान ठेका मजदूरों के शोषण के खिलाफ आज सौपेंगे ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के ठेका कामगार युवाओं के शोषण के खिलाफ आज ठेका मजदूर , कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पिंटिस नागले के नेतृत्व में मोर्चा खोल थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपेंगे। आनंद पिंटिस नागले ने बताया कि डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा ठेकेदारों द्वारा लगातार स्थानीय युवा ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है।
जिन्हे तय मजदूरी नहीं दी जा रही है। 15 दिन काम करने के 350 रु दैनिक मजदूरी दी जा रही है। वहीँ 26 दिन काम के ₹400 प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट किया जाता है। जबकि यही दूसरी कंपनियों में ठेका मजदूरों को 1100 रूपये दैनिक मजदूरी दी जा रही है। इस तरह स्थानीय युवा ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है।
जिसके खिलाफ मुखर हो कर आवाज उठाने की आवश्यकता है। इसे लेकर आज 11 बजे थाना प्रभारी सारणी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि 7 दिनों में हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो जीएम कार्यालय के सामने क्रमिक हड़ताल और क्रमिक भूख हड़ताल की तैयारी भी मजदूरों ने कर रखी है।