बिछिया करोड़ों का बना प्रोजेक्ट हुआ शासन-प्रशासन की उदासीनता का शिकार

Scn news india

ओमकार पटेल 

मंडला जिले की बिछिया ब्लॉक ग्राम पंचायत उरई मैं जैविक खेती अनुसंधान केंद्र जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के संरक्षण में आयोजित लगभग 105 एकड़ में बना कृषि केंद्र जहां पर तरह-तरह की मशीनें कृषि से संबंधित उपकरण जिनमें लग रहा जंग करोड़ों का यह प्रोजेक्ट जहां पर आज भी सारी मशीनें ख़राब होती नजर आ रही हैं 105 एकड़ की यह उपजाऊ जमीन में प्रोजेक्ट बना तो लेकिन चालू भी नहीं हुआ लगभग 4 वर्षों से बंजर नजर आ रही है चोरी हो रहे सिंचाई के पाइप चारों तरफ बने भवन हो रहे खंडर, कैंपस के अंदर देख रेख वाला कोई नहींआदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में करोड़ों रुपए का बना हुआ यह जैविक कृषिअनुसंधान केंद्र जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का यह प्रोजेक्ट आज भी राह देख रहा अपने उद्धार का