आगजनी की घटना में किसान की लाखों रुपए की फसल जलकर हुई राख
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
आगजनी की घटना में किसान की लाखों रुपए की फसल जलकर हुई राख।
घटना में पीड़ित किसान ने दिया कर्ज का हवाला। प्रशासन से की मुआवजे की मांग।
भैंसदेही तहसील के अंतर्गत ग्राम गुदगांव में एक किसान के खेत में अचानक आग लग जाने के कारण किसान की लाखों रुपए की गेहूं की फसल व कृषि उपकरण जलकर खाक हो चुके हैं जिसके कारण पीड़ित किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित किसान रामप्रसाद गाडगे ने बताया कि उन्होंने ग्राम चिल्कापुर के कृषक माधोराव बारस्कर, वसंत बारस्कर के मौजा गुदगांव में स्थित खेत को ठेके से लेकर जुताई की है। उन्होंने इधर उधर से कर्ज लेकर खेत में गेहूं की फसल बोई थी। उन्हें बड़ी उम्मीद थी कि फसल आने पर वे सारा कर्ज चुका देंगे। किंतु आज अचानक उनके ठेके वाले खेत में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण उनकी गेहूं की फसल तथा मोटर पंप के प्लास्टिक पाइप, लकड़ी के हल,बखर व अन्य कृषि उपकरण जलकर खाक हो चुके हैं। जिसके कारण उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। अब वे कर्ज चुकाने की चिन्ता को लेकर काफी परेशान है। उन्होंने शासन और प्रशासन से शीघ्र उचित मुआवजे की मांग की है।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक श्री धरमूसिंग सिरसाम भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए किसान को आवश्यक सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम डेहरिया मैडम एवं नायब तहसीलदार अखिलेश कुशराम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। कृषक की मांग पर नायब तहसीलदार अखिलेश कुशराम ने आवश्यक कार्रवाई उपरांत उचित मुआवजा दिलाए जाने हेतु पीड़ित किसान को आश्वासन दीया है। आगजनी की घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है। भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे एवं कुनबी समाज संगठन चिल्कापुर के अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर ने भी पीड़ित कृषक को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।