सनातन भक्तों की वाहन रैली ने रच दिया इतिहास ऐतिहासिक वाहन रैली राम भक्तों की मण्डला में

Scn news india

योगेश चौरसिया 

सनातन धर्मोत्सव सपरिवार मंडला के द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी रामनवमी के अवसर पर वाहन रैली निकाली गई। बड़ी खेरमाई माता मंदिर बिंझिया मंदिर में माता रानी और भगवा ध्वज के पूजन अर्चन के बाद लगभग साढ़े दस बजे वाहन रैली प्रारंभ हुई। रैली की व्यवस्था हेतु सबसे पहले तीन दोपहिया वाहन थे जिनमे बीच के वाहन में भगवा ध्वज लिए सोनू भलावी और अखिलेश कछवाहा और दोनो ओर अन्य दो और दो पहिया वाहन में प्रताप कछवाहा, अखिलेश सोनी, सत्यम नामदेव, राजा यादव थे जिनके नेतृत्व में पूरी वाहन रैली संपन्न हुई। इसके बाद मातृशक्तियों के दो पहिया वाहन।
फिर साधु संत महात्माओं की जिप्सी और इसके बाद डी जे अन्य वाहन और अंत में रैली का आकर्षण रहे ट्रेक्टर जिसमे येशु सिंधिया और शंकर सिंधिया की वेशभूषा और ट्रेक्टर की सजावटकी और गुलाल के साथ आतिशबाजी ने माहौल बना दिया इन सबका सराहनीय सहयोग रहा।

इस बार की वाहन रैली जब ग्रामीण और शहरी क्षेत्र होते हुए पूरा भ्रमण कर रही थी तब ज्यादातर नागरिकों का एक ही कहना था इस बार तो सनातन की रैली ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंडला जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों अन्य विकासखंड सभी जगह से आए रामभक्तो ने सक्रिय सहभागिता दी। हर वाहन में भगवा, हर सिर पर भगवा पगड़ी,मात्रशक्तियो ने पहनी भगवा साड़ी तो युवाओं ने भी पहने भगवा कपड़े, कुर्ता पैजामा। किसी ने गदा रखी तो कुछेक ने पहनी शिवा जी की तरह आकर्षक वेशभूषा ।वाहन रैली का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत। किसी ने संतरे बांटे, तो किसी ने कोल्डड्रिंक, किसी ने पानी की बॉटल, किसी ने पानी के पाउच, केले , बिस्किट, भंडारा सबने दिल खोलकर स्वागत किए और रैली का नेतृत्व कर रहे भगवा ध्वज, साधु संत महात्माओं का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत। लगभग 5000 वाहनों जिसमे बाइक जिप्सी कार ट्रेक्टर एवँ डी जे वाहन लगभग दो किलोमीटर से भी लंबी वाहन रैली ने सच में रच दिया।


सनातन धर्मोत्सव के मुख्य आयोजक सदस्य रंजीत कछवाहा, बंटी ठाकुर, राजा यादव,अमित ठाकुर, सोनू भलावी, अखिलेश कछवाहा, प्रताप कछवाहा, अज्जू ठाकुर की उपस्थिति में सबने मीडिया के समक्ष प्रेसवार्ता में जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। मंडला पुलिस की पूरी टीम और यातायात व्यवस्था में सहयोग दे रहे यातायात पुलिस कर्मी ने बहुत बहुत सहयोग दिया। साथ ही मंडला जिले के ग्रामीण शहरी अंचल से आए रामभक्त जिनकी सक्रिय सहभागिता में रैली को भव्यता प्राप्त हुई सबको सादर धन्यवाद।रैली के समापन में जब बड़ी खेरमाई माता मंदिर में सबने पेट भर कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तब सबने भंडारे के मुख्य आयोजक अज्जू ठाकुर को दिल खोलकर तारीफ की धन्यवाद दिया।