तीन सौ कलश और जवारे सहित शोभा यात्रा निकाली
मवई से साबिर खान की रिपोर्ट
बिलाक मवई में चेत्र नवरात्रि बड़ी धूम धाम से मनाया गया खेर माई और बिंदबाशनी मंदिर के समीती के द्वारा शान्ती पूर्वक रैली निकाली गई और लगभग दो से तीन सौ कलश और जवारे का भी सोभा रैली निकाली गई और साम 7 बजे जवारे विसर्जन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री भरत चक्रवर्ती श्री मदन चक्रवर्ती एवं मंडल अध्यक्ष श्री प्रहलाद मरकाम जी
थाना प्रभारी श्री संन्तोष ससोदीया
ऐस आई मरावी जी
थाने से सभी करम चारी मौजूद रहे