भजन मंडलियों के भजन से गूंजा बडक़ेश्वर धाम

Scn news india

भजन मंडलियों के भजन से गूंजा बडक़ेश्वर धाम
लगभग आधा सैकड़ा मंडलियों ने लिया भाग
दो दिवसीय रहा भंडारा

बैतूल । राजा भोज मार्ग स्थित बडक़ेश्वर धाम में
अष्टमी के दिन बुधवार को मुलताई क्षेत्र से पहुंचे लगभग आधा सैकड़ा भजन मंडलियों ने भजनों की जोरदार प्रस्तुति दी। एक से बढक़र एक भजनों की स्वर लहरियों से दोपहर से शाम तक पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया ।


जानकारी के मुताबिक बैतूल विरासत समिति के संयोजक राजू पवार द्वारा अष्टमी के दिन आमंत्रित मुलताई क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा भजन मंडलियों ने अलग-अलग तरीके से धार्मिक भजन की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बैतूल के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और कुशाभाऊ ठाकरे न्यास के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सभी मंडलियों के सदस्यों को मुमेंटो भेंट कर सम्मानित किया ।

साथ ही भजन मंडलियों को भजन मंडल में उपयोग में आने वाली सामग्री भी भेंट की गई। इसके बाद दोपहर 3 बजे से भंडारे प्रसादी शुरू हुआ जो रात्रि 10:00 बजे तक चलता रहा । हालांकि प्रतिदिन की तरह शाम को हुए महा आरती के बाद भी सभी ने प्रसादी ग्रहण की। भजन मंडल द्वारा प्रस्तुत भजन कार्यक्रम का सफल संचालन महतपुर निवासी अर्जुन सिंह रघुवंशी ने की। दूसरे दिन रामनवमी को भी पूरे दिन भंडारे का आयोजन था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

अष्टमी के दिन आयोजित भजन मंडलियों द्वारा भजन की प्रस्तुति कार्यक्रम में खास बात यह देखी गई कि मुलताई क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा गांव के भजन मंडलियों द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई इसमें मुलताई क्षेत्र के सैकड़ों गांव से आए प्रतिष्ठित लोग इसमें शामिल हुए जिन्होंने इस सफल आयोजन के लिए खुशी जाहिर करते हुए आयोजन समिति को बधाई दिए।


राम दरबार की हुई स्थापना
बडक़ेश्वर धाम महादेव मंदिर केंपस में राम दरबार की भी स्थापना रामनवमी के दिन की गई है। यहां यह बता दें कि भगवान राम की प्रतिमा जौलखेड़ा मुलताई निवासी अनिल भावसार द्वारा दी गई है जो कि वर्तमान में भोपाल में निवासरत है। कार्यक्रम के आयोजक बैतूल विरासत समिति के संयोजक राजू पवार ने बताया कि भगवान राम की प्रतिमा का विधिवत प्राण प्रतिष्ठा राम नवमी के दिन किया गया है जिसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


प्रति सोमवार होते हैं आरती और भंडारे का आयोजन
बडक़ेश्वर धाम महादेव मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि बडक़ेश्वर धाम में प्रति सोमवार शाम को महा आरती का आयोजन किया जाता है और इसके पश्चात भंडारे प्रसादी का दौर चलता है । यह आयोजन पिछले 5 महीनो हफ्ते से निरंतर जारी है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लेते हैं।


भारत माता की मूर्ति भी है स्थापित
बडक़ेश्वर धाम की खूबी यह भी है कि यहां भगवान शंकर, भगवान श्री राम, पवन पुत्र देवकीनंदन हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है लेकिन वही बैतूल जिले की प्रथम भारत माता की मूर्ति का भी यहां अनावरण बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद डी.डी.उइके और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा की गई है जिसकी प्रति सोमवार वैधानिक विधि विधान से आरती पूजा पाठ होती है।