बंजारी माई घाट मंदिर पर सतपुड़ा अधिवक्ता न्याय मंच द्वारा  भंडारे का आयोजन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल -चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बैतूल रानीपुर रोड बंजारी घाट पर स्थित  बंजारी माई मंदिर में सतपुड़ा अधिवक्ता न्याय मंच द्वारा  भंडारे का आयोजन किया गया। अधिवक्ता शेख अय्युब मंसूरी ने बताया कि  प्रतिवर्ष अष्टमी पूजन के दिन यहाँ सतपुड़ा अधिवक्ता न्याय मंच द्वारा  भंडारे का आयोजन कर राहगीरों को प्रसादी का वितरण किया जाता है। आज भी सतपुड़ा अधिवक्ता न्याय मंच ने भंडारे का आयोजन किया । जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया । इस दौरान संरक्षक सतपुड़ा अधिवक्ता न्याय मंच और न्याय मंच के सभी पदाधिकारी और साथी गण उपस्थित रहे।