अष्टमी पर साहू समाज ने किया गायत्री महायज्ञ का आयोजन।

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

मांँ कर्मा साहू समाज नगर समिति बैतूल के तत्वावधान में नवरात्रि पर्व पर महाष्टमी तिथि पर माँ कर्मा मंदिर में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष शिवदयाल कोल्हे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बैतूल विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री निलय डागा उपस्थित हुए। जिनके द्वारा कर्मा माता एवं मांँ दुर्गा, गायत्री माता, एवं भोले बाबा का पूजन कर यज्ञ में आहुति डाली गई। तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया गया तथा माँ कर्मा मंदिर के जीर्णोद्धार हेतू विधायक निधि से सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया।

 

इस अवसर पर पार्षद श्रीमति अर्चना गोविंद साहू, संरक्षक श्री मूलचंद दाने, के एल दियावार, जि.अ.मुन्नालाल ठेंगेवार, नगर अध्यक्ष श्रीराम दियावार, उपाध्यक्ष शिवदयाल कोल्हे,संगठन प्रभारी पारन्या साहू, अनिल साहू,रामरतन कावड़े, तुलाराम साहू,संजय ठेंगेवार, महेंद्र साहू, जयगोपाल साहू, डब्बू आनंद साहू, शंकरदयाल बिसने, शंकरलाल दाने, पवन साहू पुजारी जी, मुकेश साहू, विश्वकर्मा जी, पुनीत साहू, चन्द्रकला दियावार, सुमन कोल्हे, ललिता बाई , हेमलता साहू, ममता साहू, गीता बाई आदि समस्त स्वजातीय भाई बहन उपस्थित थे l नगर अध्यक्ष श्रीराम दियावार द्वारा आभार व्यक्त किया गया l