सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के भेजें पेंशन प्रकरण
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सभी कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि उनके कार्यालयों में आगामी तीन माह में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के नॉमिनेशन की जांच, वेतन निर्धारण की जांच एवं पेंशन प्रकरण ऑनलाईन प्रपत्र की जांच करते हुये पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय मण्डला में अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि समयावधि में प्रकरण की जांच कर सेवानिवृत्ति तिथि तक पेंशन प्रकरण का अंतिम निराकरण किया जा सके।