बिछिया भीषण सड़क हादसा के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
ओमकार पटेल
सड़क के दोनों ओर बैंक के पास से थाने तक फुटपाथ पर आज भी खड़ी रहती है सैकड़ों बाइक,आटो टैक्सी गांधी गेट पर सवारी के चक्कर मे खड़ी रहती है बसें, इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जब कि इससे भी भयंकर हादसा हो सकता था लेकिन कहीं न कहीं मां भगवती सामने विराजमान हैं उनकी कृपा बरसी बिछिया के नगर वासियों पर, वही प्रशासन आज भी शक्ति से कोई बड़ा कदम नहीं उठाई तो इससे भी भयंकर हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहेगा बस स्टैंड के अंदर शट्टे क खुला व्यापार काउंटर लगाकर लिखे जा रहे नंबर सैकड़ों की संख्या में खड़ी रहती है बाईक कहीं ना कहीं प्रशासन की मिलीभगत से चल रहे काले बाजार आखिरकार आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के बिछिया ब्लॉक में चल रहे अवैध व्यापार, हो रहे सड़क हादसे का जिम्मेदार कौन