scn news india

धामनगांव में होगा विशाल देवी जागरण।

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही विकासखण्ड के ग्राम धामनगांव में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर यशस्वी देशमुख के जन्मोत्सव पर देशमुख परिवार की ओर से विशाल देवी जागरण का आयोजन 28 मार्च दिन मंगलवार रात्रि 8 बजे रेणुका नगर धामनगांव में सम्पन्न होगा। जिसमें शेरावाली जागरण ग्रुप द्वारा सुन्दर झांकियों के साथ मां भगवती के प्रसिद्ध भजन गीतों की प्रस्तुतियां सुप्रसिद्ध सिंगर रुपाली जबलपुर,कोमल नीनावे नागपुर,राजा भारद्वाज जबलपुर, संध्या जैन एवं रिंकी मर्सकोले के साथ खाटूश्यामजी महाराज के भजनो की प्रस्तुति देंगे। ग्रुप संचालक सुमित महतकर के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 8 बजे मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। भव्य विशाल देवी जागरण भजन संध्या में सभी श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की गई है।