राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह निरंतर जारी
संवाददाता सुनील यादव
उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया गया प्रदर्शन
कटनी। राहुल गांधी को संसद से निष्कासित किए जाने का विरोध लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है समूचे भारत में यह प्रदर्शन निरंतर जारी है कटनी जिले में भी लगातार कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य उग्र और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं इसी के अंतर्गत आज मिशन चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारी एकत्रित हुए जिसमें बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खंपरिया, वरिष्ठ नेता प्रदर्शन गौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, स्नेहा रौनक खंडेलवाल सहित कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के हरिशंकर शुक्ला की उपस्थिति रही। संकल्प सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा बीजेपी सरकार के विरोध में नारेबाजी की और प्रदर्शन किया इस दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए यहां वाटर कैनन और पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से यह प्रदर्शन किया गया जानकारी देते हुए उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि उनके वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को संसद से निष्कासित किया गया है जिसका विरोध लगातार जारी रहेगा।