मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य का दौरा कार्यक्रम
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बैतूल-मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन मंगलवार रात्रि 9 बजे फॉरेस्ट रेस्ट हाउस भौंरा पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री ममतानी एवं सदस्य श्री टंडन बुधवार 29 मार्च को प्रात: 11 बजे बैतूल पहुंचेंगे एवं जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में लंबित एवं मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित नये आवेदन पत्रों पर सुनवाई करेंगे। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री ममतानी एवं सदस्य श्री टंडन दोपहर 3 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।