ब्रेकिंग न्यूज़….. नेशनल हाईवे 30, नगर में बिछिया में हुआ भीषण हादसा
ओमकार पटेल
नेशनल हाईवे 30 नगर बिछिया में भीषण हादसा हुआ है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है और करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है खबर आ रही है यह हादसा ओवर लॉड ट्रक से हुआ है बताया जा रहा है ट्रक बहुत ही स्पीड में था ड्राइवर लापरवाही के चलते ट्रक ने आर्मी के गाड़ी और सड़क किनारे खड़े ऑटो मोटरसाइकिलो को रोंधते हुए निकल गया। इस भीषण हादसा में आर्मी के जवानो की भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु बिछिया समुदियक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। जो गंभीर रूप से घायल है उन्हे जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया। इस भीषण हदासा को देखकर साथनीय लोगो में काफी डर का माहौल है। वही जेसे ही स्थानीय प्रशासन को इस दुर्घटना सूचना मिली प्रशासन मौके पर मौजूद है।