चुनरी यात्रा का हुआ आयोजन हर आयु वर्ग के लोग हुए शामिल
संवाददाता सुनील यादव
कटनी l शहर के मदन मोहन चौबे वार्ड में आज देवी भक्तों द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया था यात्रा वार्ड से प्रारंभ हुई जिसके बाद नगर भ्रमण करती हुई मां चौसठ योगिनी जालपा मंदिर में समाप्त हुई जहां मां को चुनरी अर्पित की गई यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा और चुनरी की आरती कर लोगों ने अपनी मनोकामना मांगी गौरतलब है कि हर वर्ष मदन मोहन चौबे वार्ड से देवी भक्तों द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें हर आयु वर्ग के लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं चैत्र नवरात्रि की पंचमी के दिन आयोजित इस चुनरी यात्रा में यात्रा के समापन पर महा आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जालपा मंदिर में किया गया था