scn news indiaबैतूल

28 मार्च को होगा भव्य आयोजन, ऐतिहासिक आयोजन में खोलेंगे 51 दानपात्र –

Scn news india

राजेश सावले की रिपोर्ट

धर्म गुरु, भागवताचार्य, विद्वान, पुजारियों, पंडितों के सानिध्य में होगी दान राशि की गणना

बैतूल। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा होते ही बैतूल में कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा द्वारा शुरू किए गए सहभागिता अभियान के 51 दान पात्रों को आगामी 28 मार्च को खोला जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर धर्म गुरु, भागवताचार्य, विद्वान, पुजारियों, पंडितों के सानिध्य में दान पात्रों की राशि की गणना की जाएगी। 28 मार्च को सुबह 10 बजे राम भक्त 51 दान पात्रों को अपने सर पर रखकर कमानी गेट से शोभा यात्रा निकालेंगे।शोभायात्रा सीमेंट रोड, लल्ली चौक, होते हुए छोटे राम मंदिर पहुंचेगी, जहां विधिवत पूजन आरती के पश्चात गणना का शुभ कार्य आरंभ किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में धर्म गुरु, भागवताचार्य, धर्म प्रेमी पुजारियों का अभिनंदन होगा। राम भक्तों द्वारा संगीतमय भजन कीर्तन के साथ ही भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। दान पात्रों की राशि श्री राम मंदिर ट्रस्ट को भेजी जाएगी। इसी दिन विधायक निलय डागा का भी संकल्प पूर्ण होगा। उल्लेखनीय है कि श्री डागा ने राम मंदिर निर्माण की घोषणा के बाद से ही विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर मंदिर निर्माण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के नागरिक की सहभागिता के लिए एक एक रुपए का सहयोग जुटाना शुरू कर दिया था। बीते 3 वर्षों में इस अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिली है। अब बैतूलवासी गर्व से कह सकते हैं कि श्री राम मंदिर निर्माण में हमारी भी सहभागिता है।

विधायक का क्षेत्रवासियों को संदेश

सबका मंदिर सबके राम
सारे बोलो जय सियाराम
सभी सम्मानित रामभक्तों को
मेरा प्रणाम-राम राम
बहुधर्मी भारतवर्ष में एक भगवान राम का नाम ही ऐसा है जिसे सभी संप्रदाय के लोग मानते हैं और सम्मान देते हैं। हर ह्दय में विभिन्न रूपों में विराजमान राम को जब अपनी जन्मभूमि में धूमधाम से विराजित करने का आदेश माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिया तो पक्ष और विपक्ष सभी ने इसे शांति से स्वीकारा। पूरी दुनिया को संदेश गया कि हम सभी न्याय के मंदिर को और आपसी भाईचारे को किस हद तक मानते हैं।
हमारा बैतूल जिला भी इस सदभाव का उदाहरण बना और न सिर्फ सभी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्णय को स्वीकारा बल्कि मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से यथासंभव सहयोग भी किया।
सभी ने मिलकर ” सहभागिता अभियान ” आरंभ किया। इसमें मंदिर निर्माण के लिये हर रामप्रेमी से एक रूपये का दान लेने का संकल्प लिया। संभवत: पूरे भारत में यह अनूठा अभियान था जो सतत तीन साल से अधिक चला और बैतूल विधानसभा के एक-एक गांव , एक-एक घर तक पहुंचा। इस अभियान से न सिर्फ राम मंदिर के लिये दान एकत्रित हुआ बल्कि राम नाम की गूंज भी घर-घर पहुंची। जिससे एक अनूठे सदभाव का वातावरण भी बना।
रामसेतु में जिस तरह गिलहरी का योगदान था ठीक उसी तरह यह अभियान था लेकिन गांव-गांव हजारों रामभक्तों ने अपनी भागीदारी निभा कर इस अभियान को अभूतपूर्व बना दिया।
भगवान राम वो मर्यादा पुरुषोत्तम है और जिनका जीवन दर्शन सभी धर्म और समाज के लिए अनुकरणीय है। 28 मार्च 2023 को प्रात: 10 बजे से कोठीबाजार बैतूल के राम मंदिर में समस्त दानपात्रों को सभी के समक्ष खोला और गिना जायेगा। पात्रों की गणना के साथ साथ साधु संतों व धार्मिक विद्धानों का सम्‍मान व भोजन प्रसादी की व्‍यवस्‍था रहेगी ।
इस पावन अवसर पर आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
आपका सेवक
रामभक्‍त
निलय विनोद डागा
विधायक, बैतूल