सारनी नगर की समृद्धि के लिए सीएचपी हनुमान मंदिर में 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ होगा आज से प्रारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी -11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ दिन आज रविवार सुबह 8 बजे प्रारंभ होगा जिसे जाम सावरी के महाराज श्री धनाराम मायवाड जी के उपस्थिति में प्रारंभ किया जा रहा है यह पाठ सारनी नगर की समृद्धि के लिए किया जा रहा है नगर उजड़ने के कारण क्षेत्र के लोग निराश है और 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का उद्देश्य सारणी नगर का वैभव वापस आ सके । हनुमान चालीसा मंडल सारनी द्वारा यह पाठ लगातार 24 घंटे 11 दिन तक चलता रहेगा जिसमें हनुमान चालीसा मंडल के संचालक राम भक्त संजय झरबड़े एवं आरपी द्विवेदी जेपी गौर आनंदी यादव मुकेश सोनी राकेश सोनी गिरीश देवकते विजय साहू जी सोनी जेपी सोनी नरेश बाबा केदार प्रसाद द्विवेदी पिंटू कुंभारे गोपाल मालवीय दिनेश वर्मा सागर के सहयोग से किया जाएगा ।