scn news indiaबैतूल

रामनवमी पर दादा नाम जाप एवं भण्डारा 30 को

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

बैतूल। श्री सांई नवरात्र उत्सव समिति, एक्सेस बैंक के पास, बैतूल द्वारा प्रतिवर्ष श्रीराम नवमी/दुर्गा नवमी के अवसर पर चैत्र नवरात्र में श्री दादा नाम एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी श्रीरामनवमी / दुर्गा नवमी के अवसर पर समिति द्वारा श्री धुनीवाले दादाजी महाराज का श्री दादा नाम जाप, आरती- पूजन गुरूवार ३० मार्च को दोपहर ३ बजे से शाम ६ बजे तक किया जाएगा। इसके उपरांत शाम 6 बजे भगवान श्रीराम की महाआरती और दादाजी धुनीवाले की आरती के पश्चात भगवान को भोग समर्पित होगा। आज शाम 7 बजे से भण्डारा प्रसादी का आयोजन एक्सेस बैंक के बाजू में, कालेज रोड, सिविल लाइन, बैतूल में रखा गया है। समिति ने सभी भक्तजनों से भण्डारा प्रसादी गृहण करने की अपील की है।