नई युवा नीति में राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेताओं का रखा मान नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ने माना सीएम का आभार
गौरी बालापुरे पदम्
बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित यूथ महापंचायत में मप्र की युवा नीति घोषित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवा पोर्टल का भी लोकार्पण किया। मप्र की नवीन युवा नीति 2023 के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का भी मान रखा गया है। युवा नीति के क्रियान्वयन में राज्य एवं जिले स्तर पर राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार प्राप्तकर्ताओं की भूमिका को रेखांकित करने के लिए मप्र यूथ अवार्डी फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मप्र शासन का आभार माना है। गौरतलब है कि प्रदेश के करीब 36 नेशनल यूथ अवार्डी में बैतूल जैसे छोटे से जिले से 5 यूथ अवार्डी शामिल है।
युवा नीति के क्रियान्वयन में यूथ अवार्डी की भूमिका सुनिश्चित
प्रदेश की नवीन युवा नीति में राष्ट्रीय युवा प्राप्तकर्ता को पुर्नगठित राज्य युवा आयोग में सदस्य के रुप में रखा जाएगा। जिला स्तर की विभिन्न सलाहकार समितियों में भी राष्ट्रीय युवा पुरुरूकार प्राप्त कर्ता शामिल किए जाएंगे। साथ ही राज्य स्तर पर राज्य युवा सलाहकार परिषद, जिला स्तर पर युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा, जिनमें भी स्वभाविक रुप से राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार प्राप्तकर्ता का मनोनयन हो सकेगा। प्रदेश सरकार द्वारा जारी 56 पृष्ठ की युवा नीति में अंतिम पृष्ठ पर युवानीति क्रियान्वयन की रुपरेखा में उक्त बिंदुओं का उल्लेख किया गया है। युवा नीति में राष्ट्रीय युवा पुरुस्कारों की भूमिका के लिए नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एचआर प्रभाकर, उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित एवं सचिव गौरी बालापुरे पदम सहित प्रदेश के सभी अवार्डियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
यह है जिले के राष्ट्रीय युवा
बैतूल जिले में 5 युवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ युवा सम्मान राष्ट्रीय युवा सम्मान से नवाजा है। रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी समाजसेवी मनीष दीक्षित को जिले में सबसे पहले राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार प्राप्त हुआ था। वर्ष 1998 में श्री दीक्षित को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा लखनऊ में यह सम्मान दिया। वर्तमान में छिंदवाड़ा में निवासरत समाजसेवी विनिता कुशवाह को वर्ष 1999 में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हस्ते यह सम्मान प्राप्त हुआ। वर्ष 2002 में गौरी बालापुरे पदम को हिसार हरियाणा में आयोजित युवा उत्सव में तत्कालीन उपराष्ट्रपति स्व. कृष्णकांतजी द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार दिया। वर्ष 2004 में लोक कलाकार महेश गुंजेले को कनार्टक के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं 2007 में खामदेव कनाठे को राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार दिया। जिले एवं राज्य के युवाओं के लिए यूथ अवार्डियों को मार्गदर्शक एवं सलाहकार के रुप में जिम्मेदारी दिए जाने के निर्णय और नीति का नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ने स्वागत किया है।