प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य आशीष पटेल ने स्कूली बच्चों को मूंग दाल न मिलने का उठाया मुद्दा, कैबिनेट मंत्री ने कलेक्टर को लिखा पत्र
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India
चित्रकूट – नगरीय क्षेत्र चित्रकूट की अधिकतर राशन दुकानों के सेल्समैन द्वारा स्कूली बच्चों को मूंग दाल नहीं दी गई, बीते दिनों सोशल मीडिया में स्कूली बच्चों को मूंग दाल न देने का मामला तूल पकड़ रहा था, मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य आशीष पटेल ने भोपाल में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मुलाकात की और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया जहां मामले को संज्ञान में लेकर मंत्री बिसाहूलाल ने सतना कलेक्टर को पत्र लिखकर बच्चों को मूंग दाल वितरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया है।