अवैध निर्माण – पटवारी के रिस्तेदार के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा, दूसरे के घर के दरवाजे के सामने खड़ी की दिवार

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला जिले के अंजनिया उप तहसील के ग्राम पंचायत ककैया मे एक मामला सामने आया जहाँ पर एक बरया परिवार के लोगों की दवंगाई से हो रहे ग्रामीण परेशान, किसी को भी हरिजन एक्ट मे फ़साने की धमकी देकर लोगों कर रहे है परेशान, एक नाई परिवार जो कई वर्षो से अपना मकान बना कर रह रहे थे उनके मकान के सामने ही दरवाजे के सामने से निर्माण करा दिया जिससे नाई परिवार जो वर्षो से रह रहे है उनका आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है, ओर इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है, इसी मामले को लेकर हमने उप सरपंच राजा ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण है और जो आने जाने का रास्ता बंद किया गया है बो गलत है,फिर हमने ककैया ग्राम के कोटबार राजू मरकाम से मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया इस अवैध निर्माण की जानकारी जब हम लोगों को लगी तो मुझे पटवारी मैडम ने मौके पर जायजा लेने भेजा तो मे बहाँ पर फोटो खींच रहा था तो बारया परिवार के लोगों ने मेरा मोबाईल जबरदस्ती छीन कर मेरे साथ धक्का मुक्की कर के भगाया गया, एक तरफ शिव राज सरकार भू माफियाओ पर नकेल कस रहे है वहीं उन्हीं के नुमाइंदे करा रहे है अपने रिस्तेदारो को अवैध कब्ज़ा करा कर निर्माण भी करा दिये, अब देखना होगा की इन पर प्रशासन क्या कार्यवाही करती है!