scn news indiaसतना

सरकारी सम्पति का दुरुपयोग -कबाड़ी के दुकान में कट रहे ग्राम पंचायत के टेंकर

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India

अमरपाटन – कबाड़ी के दुकान में कट रहा ग्राम पंचायत के टैंकर, जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए टैंकर को पंचायत द्वारा कर दी गयी कबाड़ी के यहां बिक्री, अमरपाटन के ग्राम पंचायत लालपुर औऱ खजूरिताल का बिका टैंकर, ग्राम लालपुर में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष के सौजन्य से दिया गया टैंकर बिक गया कबाड़ के भाव, रमेश कबाड़ी के यहां बेचा गया टैंकर, कबाड़ी ने टैंकर काट कर किया बराबर , जबकि रिपेयर करवा टेंकरो को ग्राम पंचायत में करना था पानी सप्लाई , अब ग्राम पंचायत में नही पानी वितरण की कोई व्यवस्था बिना सचिव सरपंच के जानकारी के बिक गए कबाड़ के भाव टैंकर!