scn news indiaबैतूल

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया हिंदू नववर्ष

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

चैत्र नवरात्र, गुडी पाडवा, हिंदू नव वर्ष, प्रति वर्ष धूमधाम से मनाता है विहिप एवं बजरंग दल

हिंदू नव वर्ष शुभारंभ के शुभ अवसर पर सारणी के जयस्तंभ चौक पर प्रतिवर्ष अनुसार बजरंगीयो द्वारा बड़ी ही धूमधाम से हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया जाता है
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज एवं ने बताया कि आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी
आज ही के दिन सतयुग शुरू हुआ आज ही के दिन भगवान राम ने बाली का वध किया सम्राट युधिष्ठिर राजा बने और भगवान झूलेलाल की भी जयंती आज ही है और आज से ही चैत नवरात्र प्रारंभ होते हैं ऐसे शुभ अवसर पर हमारा हिंदू नव वर्ष आरंभ होता है और जिला संयोजक लल्लन यादव ने बताया कि ऐसे शुभ अवसर पर राहगीरों को एवं नगर वासियों को तिलक लगाकर, एवं गुड, मिठाई खिलाकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई.

बजरंगीयो द्वारा नगर के मुख्य जयस्तंभ चौक पर लगभग दो ढाई घंटा नाच गाकर तथा भगवान श्री राम की जय घोष लगाकर पूरे क्षेत्र को राममय में कर दिया गया
विहिप के प्रखंड मंत्री विजय पडलक,नगर संयोजक सोनू पचोरिया, नगर मंत्री जय सिंदूर
सहित जिला गोरक्षा प्रमुख अमित सोनी एवं जिला विशेष संपर्क प्रमुख महेश चौहान द्वारा सभी राहगीरों को हाथ में रक्षा सूत्र एवं कलावा भी बांधा गया
सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी, संघ के पूर्वअध्यक्ष श्याम मदान, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ डेहरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजू अग्रवाल के अलावा नगर के साधु संतों के साथ संघ परिवार के बृज मोहन सहगल ने भी बजरंगीयो के साथ इस शुभ अवसर पर व्यापारियों एवं नगर वासियों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर पाथाखेड़ा नगर संयोजक निशात भंडारे, राधेश्याम साहू ,राजू हिंगवे, शोभापुर नगर संयोजक मनोज परिहार मनजीत सिंह, राहुल मालवीय,
विनोद भारती, प्रकाश गाटे, अल्केश यादव, युवराज पवार सहित बड़ी संख्या में बजरंग उपस्थित रहे