श्री राम महायज्ञ विशाल 151कलश रैली हजारों की संख्या में जन सैलाब

Scn news india

ओमकार पटेल 

ग्राम नारा मैं नवरात्र के पावन अवसर पर संगीत मय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है कथा वाचक संत सूरदासजी महराज मातृछाया सिद्ध वन आश्रम बरगवां बाले द्वारा किया जा रहा है कलश यात्रा में भारी जन समुदाय पहुंच कर धर्मलाभ लिया
आयोजक समिति – उग्रशेन पटेल, चित्र भूषण पटेल, मुकेश पटेल, विमल पटेल, बृजेंद्र पटेल, विवेक पटेल, महेश पटेल, मेकल पटेल, तुलसीराम पटेल, बलदाऊ पटेल, ह्रदयभूषणपटेल, अमूल पटेल, कोमल पटेल, अशोक पटेल, संतोष पटेल, एंव समस्त भक्त गण।