पति पत्नी का फंदे से लटका मिला शव,, मचा हड़कंप

Scn news india

  • पन्ना /शाहनगर
    साथ निभाने एवं साथ रहने की खाई कसमें, ,,,,
  • ,पति पत्नी का फंदे से लटका मिला शव,,
    मचा हड़कंप,,
  • पुलिस कार्यवाही में जुटी
    संदिग्ध परिस्थितयो में फांसी के फंदे पर लटके मिला नव दंपत्ति का शव, घटना की सूचना से मचा हड़कंप

शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेंसाई ग्राम के बराठी नाला जंगल के समीप खेर के पेड़ पर एक नव दंपत्ति का शव फांसी के फंदे पर लटक कर मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिनको सर्वप्रथम जंगल के बीटगार्ड ने देखा और मामले की सूचना सरपंच सहित ग्रामीणो की दी, जिसके बाद फरियादी पिता लड्डू सिंह राठौर शाहनगर पुलिस थाने पहुंचा, और बताया कि वह बीते कुछ दिनो से चने की कटाई के लिए बाहर गया हुआ था, और जब लौटा तो उसे उसके 23 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र सिंह और 19 वर्षीय बहू सुधा बाई का शव, रस्सी के दोनों सिरों से फांसी के फंदे पर लटके मिलने की जानकारी लगी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिनके द्वारा मामले पर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराने के लिए शवो को शाहनगर लाया, जहांपर तहसीलदार की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वही पुलिस मामले की हत्या तथा आत्महत्या के पहलुओ पर जांच कर रही है.

बी एस ठाकुर (थाना प्रभारी शाहनगर )