किलेदार परिवार में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
होली के गीतों पर सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जमकर किया डांस।
भैंसदेही – पूर्णा नगरी भैंसदेही के प्रतिष्ठीत किलेदार परिवार में सांध्यकालीन सत्र में होली मिलन समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके सहित राजनैतिक दलो के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, विभिन्न धार्मिक संगठनो, सामाजिक संस्थाओ के प्रमुख,गणमान्य नागरिको, व्यापारियो, शुभचिन्तको, पत्रकारो ने पहुचकर होली मिलन में सिरकत कर एक दुसरे के माथे पर तिलक लगाकर प्रेम और सौहार्द का परिचय देते हुए गले मिलकर होली के पावन त्यौहार की एक दुसरे को बधाई दी।
किलेदार परिवार की ओर से पूर्व भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, समाज सेवी अरूण सिंह किलेदार, राजेन्द्र सिंह किलेदार, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, शिवेन्द्र सिंह किलेदार, राघवेन्द्र सिंह किलेदार, अभिषेक किलेदार,गौरव सिंह किलेदार, अमर सिंह किलेदार, उदयसिंह किलेदार, अनिलसिंह ठाकुर व देवीसिंह ठाकुर ने सभी आगंतुको का तिलक लगाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद दुर्गादास उईके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने होली के गीतों पर जमकर डांस करते हुए कार्यक्रम में समां बांधा।
इस मौके पर अपनी संस्कृति के तहत आदिवासी भाईयों एवं बहनों ने भी ढोल टिमकी मंजीरों के साथ सुन्दर फाग गाकर अपने पैरों को जमकर थिरकाते हुए सभी को होली के रंग में रंगा। इस मौके पर सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। जिसमे सभी लोगो ने विभिन्न पकवानों का जायका लेकर सामुहिक भोजन का आंनद लिया।