scn news indiaबैतूल

खेड़ी सावली गढ़ में बैरियर चौक पर आमने-सामने कार ट्रक की टक्कर चार लोग घायल

Scn news india

राजेश सावले की रिपोर्ट

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर नागपुर इंदौर नेशनल हाईवे पर ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ के बैरियर चौक पर बुधवार सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया है।
बैरियर चौक पर स्थित दुकानदारों ने बताया कि दोनों ही गाड़ी तेज गति होने के कारण आपस में टकरा गई जिसके कारण कार में बैठे लोग घायल हो गए
खेड़ी चौकी प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के आकोट से बैतूल आ रही कार क्रमांक एमएच-43-बीई-4443 की बैतूल से इंदौर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच-40-एके-5228 से खेड़ी सांवलीगढ़ नाके के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया है। घायलों में फतया पति आरीफ बी (60), मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद आरीफ (23), मोहम्मद आरीफ पिता मोहम्मद शरीफ (65), रिहाना पति अब्दुल रहमान (45) निवासी आकोला महाराष्ट्र शामिल है। कार में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें चार लोगों को गंभीर चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चौकी लाकर खड़ा कर दिया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। खेड़ी चौकी पुलिस का कहना है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार से आ रहे थे। ट्रक जैसे ही इंदौर की ओर मुडऩे लगा कार ट्रक से टकरा गई। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।